सरकार की जन कल्याणकरी योजनाओं का लाभ पहुँचे जनता तक - शीला सिंह




सरकार की जन कल्याणकरी योजनाओं का लाभ पहुँचे जनता तक - शीला सिंह 

एक आईना भारत /


खरोकडा / मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक आम जनता को मिले व सरकारी योजनाओं की क्रियान्विति में किसी भी हालात में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आज पंचयात समिति रानी में अधिकारियों से अनोपचारिक बैठक में चर्चा करते हुए उप प्रधान राजपुरोहित ने कहा की अधिकारी व कर्मचारी जनप्रतिनिधियों के साथ मिल कर रानी क्षेत्र के विकास को नई गति प्रदान करे। राजपुरोहित ने ग्राम पंचायतों में अधिक से अधिक वृक्षारोपण का अव्हान किया साथ ही उन्होंने बताया की विकास कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण गुणवत्ता से किए जाए। 
पुर्व प्रधान नवरत्न चौधरी ने अपने वार्ड की समस्या से अवगत कराया, जब किIपंचयात समिति सदस्यों तेजाराम, विक्रम कंवर, इंदर सिंह मेड़तिया, दिनेश सीरवी, प्रतिनिधी हुकुम सिंह, तथा सरपंच गण ने अपने क्षेत्र के विकास कार्यों व समस्याओं से अवगत कराया। 
यह रहे मौजूद ,
विकास अधिकारी आवडदान चारण, सहायक अभियंता मनीष मजमूमदार, सी डी पी ओ मुकनाराम बावल, 
ब्लाक मुख्य शिक्षा अधिकारी गोपाराम मीणा आदि
और नया पुराने