ट्रीटमेंट प्लान्ट शोधित पानी की निलामी बोली 28 व 29 जुलाई को
जालोर नगर परिषद द्वारा संचालित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में शोधित पानी की सिंचाई कार्यों के लिए खुली सार्वजनिक बोली निलामी 28 व 29 जुलाई को दोपहर 3 से सायं 5 बजे तक नगर परिषद कार्यालय में होगी। आयुक्त महिपाल सिंह ने बताया कि हर आमखास, कृषक, इच्छुक व्यक्ति सिंचाई कार्यों के लिए शोधित पानी के लिए निलामी में भाग ले सकता है। इस संबंध में विशेष शर्तें विभागीय पोर्टल पर अपलोड की जा चुकी है तथा कार्यालय में आकर भी देख सकते है।
Tags
jalore