बाजौर पर हुए किसान आंदोलन की आड़ में षडयंत्रपूर्वक किये गए हमले के विरोध में प्रदर्शन कर ओसियां एसडीएम को ज्ञापन सौंपा




एक आईना भारत

बाजौर पर हुए किसान आंदोलन की आड़ में षडयंत्रपूर्वक किये गए हमले के विरोध में प्रदर्शन कर ओसियां एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

जोधपुर ग्रामीण  ओसियां पूर्व अध्यक्ष सैनिक कल्याण बोर्ड प्रेमसिंह बाजौर पर हुए किसान आंदोलन की आड़ में षडयंत्रपूर्वक किये गए हमले के विरोध में महाराजा गजसिंह शिक्षण संस्थान और राजपूत सभा ओसियां ने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के लिए सर्व समाज और गौरव सेनानियों की उपस्थिति में  अध्यक्ष गोपालसिंह भलासरिया के नेतृत्व में ज्ञापन देकर इस कायराना घटना पर रोष व्याप्त किया।भलासरिया ने बताया कि बाजौर साहब राजस्थान के अग्रिम पंक्ति के भामाशाह हैं और इन्होंने करोड़ो रूपये खर्च कर शहीद सेनिको की मूर्तियां लगवाकर उन शहीदों को जाति धर्म से ऊपर उठकर ग्राम देवता के रूप में स्थापित करने का कार्य किया।ऐसी सख्शियत के साथ इस प्रकार की घटना से आमजन में रोष और असुरक्षा की भावना व्याप्त हुई हैं।उन्होंने मांग की दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाय।इस अवसर पर पुर्व सैनीक परिसद अध्यक्ष कैप्टन नरपतसिंह रिनिया, राजपुत सभा अध्यक्ष योगेन्द्रसिंह खेतासर, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह भेड़, कोषाध्यक्ष हुकमसिंह पडासला, भाजपा बापीणी मंडल अध्यक्ष किशनसिंह मतोड़ा,सूबेदार भंवरसिंह,हुकम सिंह भाटी,भीमसिंह रायमलवाड़ा, उपाध्यक्ष मेघसिंह उदावत,रघुवीर सिंह ,कैलाशसिंह,अशोक सिंह भाटी, ओमप्रकाश तापु,राजेन्द्रसिंह शेखावत,कुंदनसिंह, रतनसिंह, जितेन्द्र पंचारिया,धर्माराम, करणसिंह मांडियाई,रानुसिंह,पदमसिंह   ओसियां ,सहित विभिन्न समाज के लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने