कांग्रेस सरकार में दलितों पर बढ़ रहे अपराध– कांठेर
दलीत समाज के भाजपा कार्यकर्ताओं वह पदाधिकारियों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
एक आईना भारत/बम्बोर
भारतीय जनता एस.सी. मोर्चा पाली के बैनर तले भाजपा सोजत विधानसभा के अनुसूचित जाति कार्यकर्ताओं व भाजपा के पदाधिकारियों ने उपखण्ड अधिकारी सोजत को राज्यपाल के नाम बाड़मेर के गांव में दलित समाज के श्मशान घाट पर बनी समाधियों पर असामाजिक तत्वों द्वारा किए कृत्य के विरोध में ज्ञापन दिया जिला महामंत्री मोहन जाट ने कहा की राजस्थान में अनुसूचित जातियो पर अत्याचार बढ़ रहा हे,महिलाओं पर अत्याचार हो रहा हे,लूट खसोट की घटनाएं सामने आ रही हे,कांग्रेस राज में दिन ब दिन अपराध में बढ़ोतरी हो रही हे और कांग्रेस के नेता केवल अपनी सरकार बचाने में लगे हे,और जनता काम चौपट हो रहा हे।कांग्रेस का राज नाथी का बड़ा बनकर रह गाया हे,सोजत अनुसूचित जाति के युवा नेता व भाजपा महामंत्री हीरालाल कांठेर ने कहा की बाड़मेर के गांव में दलितों के श्मशान घाट पर बनी समाधि ऊपर जो लाठियों जूते चप्पलों से असामाजिक तत्वों द्वारा जो कृत्य किया है निंदनीय है राजस्थान में अनुसूचित जाति के लोग सुरक्षित नहीं हे आए दिन ऊनके साथ घटनाएं हो रही हे कांग्रेस सरकार कुंभकरण की नींद सो रही हे सरकार को गरीब व आम आदमी की कोई परवा नहीं हे, उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देने में मेलावास के अधिवक्ता घेवर गहलोत बगड़ी के राकेश आदिवाल चंपालाल चौहान नेमाराम शिवपुरा ओमप्रकाश पंवार कुशाली राम महेंद्र सिंघाडिया भीमाराम राजेंद्र गहलोत सहित कई अनुसूचित जाति के लोग मोजूद थे।
Tags
bambore