त्योद पंचायत क्षेत्र में छायादार व्रक्ष लगाने का लिया संकल्प




त्योद पंचायत क्षेत्र में छायादार व्रक्ष लगाने का लिया संकल्प

फुलेरा/

फुलेरा(निस):-कस्बे के समीपवर्ती ग्राम पंचायत त्योद में श्रावण मास महीने में वृक्षारोपण की शुरुआत की गई मौके पर सरपंच हरदेव राम चौधरी, ग्राम रोजगार सहायक नाथूराम नायक, वार्ड पंच पोखर मल जाट पूनम देवी राव, महानरेगा मेट सुनीता चौधरी ग्रामीण मांगीलाल चौधरी व राजेंद्र सिंह चौधरी मौजूद रहे इस वर्ष वर्षा काल में ग्राम पंचायत त्योद मे पांच सौ छायादार वृक्ष चरागाह विकास कार्यों एवं सरकारी कार्यालय में लगाने का लक्ष्य रखा है।
और नया पुराने