शहीद प्रेम सिंह 31 वीं पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन




एक आईना भारत/बम्बोर


शहीद प्रेम सिंह 31 वीं पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 

स्व.प्रेम सिंह की 31 वें शहीद दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्तदान शिविर मे 52 यूनिट हुआ रक्तदान 

महिला शक्ति ने भी रक्तदान कर दिया सकारात्मक संदेश - परमेश्वर सिंह सीरमा 

रक्तदान ही जीवनदान है - प्रहलाद सिंह चौहान 

रक्तदान भी वर्तमान समय मे गौ दान से कम नहीं है - उर्मिला चौहान 

रायपुर-मारवाड़ :- शहीद स्व. प्रेम सिंह की 31 वीं पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन युवा साथियों के तत्वाधान मे पचांयत समिति सदस्य परमेश्वर सिंह सीरमा के सानिध्य मे श्री आशापुरा माता का मन्दिर प्रांगण बेलपना कोटकिराना मे आयोजित हुआ | जिसमें युवाओं ने एक से बढ़कर एक ने रक्तदान करने मे जोश दिखाया | कोरोना जैसी भयंकर महामारी मे अस्पतालों मे रक्त की कमी के चलते रक्तदान का आयोजन जरूरी होता है | परमेश्वर सिंह सीरमा ने बताया की आपका दिया हुआ रक्त किसी मनुष्य की जिंदगी सवांर सकता है | युवाओं के साथ ही प्रेरित होकर महिला शक्ति मे उर्मिला चौहान ने भी रक्तदान किया व बताया की महिला भी पुरूषों से कम नही है | इस दौरान राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के स्टाॅफ डाॅ. मुकुल राजवंशी, पुष्पेन्द्र , घनश्याम व सुनील गण्डैर लैब टेक्नीशियन ने उपस्थित होकर बेहतरीन सेवाएं प्रदान की | डाॅ़ मुकुल राजवंशी ने बताया की कोरोना की वजह से ब्लड बैंक मे रक्त की कमी होने की वजह से रक्तदान का आयोजन करना बताया | रक्तदान करने वाले युवाओं के लिए परमेश्वर सिंह ने दूध व फ्रुट की व्यवस्था की साथ ही मोमंटो देकर सम्मानित किया व बताया की आगामी दिनो मे जल्द पुनः एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा | रक्तदान करते हुए युवाओं ने नारे लगाकर भी जोश बरकरार रखा | 

इन्होंने की शिरकत - जैतारण विधायक अविनाश गहलोत, युवा प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद सिंह कालब,बर मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह, सेदडा़ सरंपच रतन सिंह भाटी, पं.सं.सदस्य चेतन कटीरिया ने उपस्थित होकर रक्तदाताओं का हौसला अफ़ज़ाई किया | 

इन्होंने उपस्थित होकर किया रक्तदान - शहीद प्रेम सिंह का छोटा भाई घीसा सिंह, लक्की बन्ना, मोती सिंह अध्यापक बेलपना, महेंद्र सिंह पीथाखेडा़, किशन सिंह दादानगर, बगडी़ सरंपच प्रतिनिधि भगवान सिंह,घनश्याम सिंह कोटकिराना,सुरेश सिंह भाजपा ईकाई अध्यक्ष, हजारी सिंह अध्यक्ष जयपुर, दिलीप सिंह मण्डल उपाध्यक्ष ,गजेंद्र सिंह, भगवान सिंह, महेंद्र सिंह चौहान,जालम सिंह हरिपुर,जेठू सिंह रायरा,केशर सिंह कालब खुर्द,किशन सिंह, घीसा सिंह, मोती सिंह, ओमप्रकाश सिंह, ईश्वर सिंह, सुरेन्द्र सिंह लाखागुडा़, लोकेन्द्र सिंह बगडी़, नैनू सिंह, कुशाल सिंह, पिन्टू भाई, महिपाल सिंह, मोहन सिंह, अजयपाल सिंह, प्रहलाद सिंह कलालिया, देवेंद्र सिंह, किशोर सिंह, दशरथ सिंह, जीतू बन्ना हरदयाल सिंह सहित सैकड़ों युवाओं ने रक्तदान कर अहम भूमिका निभाई |
और नया पुराने