स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना के अंर्तगत ओडीएफ प्लस के लिए लिच पिट व सोख्ता गड्ढा खोदकर भूमि पूजन किया




एक आईना भारत/बम्बोर


स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना के अंर्तगत ओडीएफ प्लस के लिए लिच पिट व सोख्ता गड्ढा खोदकर भूमि पूजन किया 


 शेरगढ़ की ग्राम पंचायत सोइंतरा में मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना के अंर्तगत ओडीएफ प्लस के लिए लिच पिट व सोख्ता गड्ढा खोदकर भूमि पूजन किया गया। विकास अधिकारी डॉ दीपक कुमार शर्मा ने ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थों के निस्तारण के बारे में उपस्थित ग्रामीणो को बताया। विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को ग्रे वाटर के निस्तारण के बारें में बताया कि रसोई घर, स्नान घर, पशु बाड़े कपड़े अथवा बर्तनों की धुलाई इत्यादि से निकलने वाले अपशिष्ट जल का लिच पिट बनाकर उचित प्रबंधन कर दोबारा उपयोग में लिया जा सकता है। सरपंच गोविंद सिंह सोइंतरा ने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से गांव को सुंदर व स्वच्छ बनाया जा सकता है। इस मौके पर सहायक अभियंता हरीश , सहायक विकास अधिकारी चंद्रभान , ग्राम विकास अधिकारी रामगणेश मीणा, कनिष्ठ सहायक भैराराम, रोजगार सहायक पिंकी शर्मा, आगनबाड़ी कार्यकर्ता भंवरी देवी, पंचायत सहायक मदन सिंह,  गुड्डी ,फुली , मनीषा , प्रकाश सैन आदि मौजूद थे।
और नया पुराने