एक आईना भारत
औषधिय गुणो से भरपूर छायादार 51 पेङो का पोधारोपण लगाएं
जोधपुर ग्रामीण महापवित्र श्रावण माह की प्रतिपदा को उटाम्बर गांव मे नवनिर्मित अखंड ज्योति श्रीसच्चियाय माताजी मन्दिर अनोपसिहनगर के प्रांगण मे मन्दिर सेवा समिति व वृक्षमित्रो के सहयोग से पुजनिय व औषधिय गुणो से भरपूर छायादार 51 पेङो का पोधारोपण करके इनका पालन करने का संकल्प लिया गया। आज वृक्षारोपण मे अशोक, मलयागिरी, विल्वपत्र, अर्जून, पारिजात, मीठानीम, पारस पीपल, रूद्राक्ष, गुङहल, केला,निम्बू आदि का पौधारोपण किया गया। मन्दिर सेवा समिति के अध्यक्ष गोपसिह राजगुरू , व्यवस्थापक रावलसिह पंवार, कोषप्रमूख जेठूसिह भाटी, पुजारी रावलपुरी, समिति सदस्य खीवराजराठी, दिनेशकैला, कानदास संत रावलसिह, डूंगरसिह , इन्द्रसिहपंवार, गजेसिह राजगुरू, ज्ञानसिह खुशालसिह ईन्दा, सुर्जाराम गौदारा, मगसिहभाटी, सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। आगामी दिनो मे समिति द्वारा वृक्षारोपण के दुसरे चरण मे अनेक प्रकार के 101 पोधे ओर लगाये जायेंगे।
Tags
Jodhpur