सावन माह के प्रथम दिन शिवालयों में उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़




सावन माह के प्रथम दिन शिवालयों में उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़

मोदरान । सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है । शिवभक्तों के लिए सावन महीना सबसे प्रिय महीना माना गया है । यह माह भगवान भोलेनाथ की आराधना का महीना है । इस माह में सभी शिव भक्त देवों के देव महादेव भगवान भोलेनाथ की अधिक से अधिक पूजा अर्चना करते हैं । 
ऐसी पौराणिक मान्यता है कि सावन माह में भगवान भोलेनाथ की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं ।
 इस माह में श्रद्धालु व्रत रखते हैं । जालोर जिले के मोदरान नगर के सभी शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ देखने को मिली । 
सावन मास को लेकर भोलेनाथ के भक्तों में अलग उत्साह होता है । शिव भक्तों ने भगवान भोलेनाथ को दूध , दही , घी , शहद , शक्कर , गंगाजल , फल , फूल , बेलपत्र , अबीर , गुलाल व चंदन चढ़ाकर अपने सुखी जीवन के लिए प्रार्थना की । इस मौके पर पुर्व सरपंच गिरधारी सिंह राजपुरोहित व आशापुरी माताजी संघर्ष समिति के अध्यक्ष हरीसिंह राठौड़ सहित कई भक्तों ने भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर देश में सुख शांति अमन चैन के लिए प्रार्थना किया।
और नया पुराने

Column Right

Facebook