सावन माह के प्रथम दिन शिवालयों में उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़
सावन माह के प्रथम दिन शिवालयों में उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़
मोदरान । सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है । शिवभक्तों के लिए सावन महीना सबसे प्रिय महीना माना गया है । यह माह भगवान भोलेनाथ की आराधना का महीना है । इस माह में सभी शिव भक्त देवों के देव महादेव भगवान भोलेनाथ की अधिक से अधिक पूजा अर्चना करते हैं ।
ऐसी पौराणिक मान्यता है कि सावन माह में भगवान भोलेनाथ की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं ।
इस माह में श्रद्धालु व्रत रखते हैं । जालोर जिले के मोदरान नगर के सभी शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ देखने को मिली ।
सावन मास को लेकर भोलेनाथ के भक्तों में अलग उत्साह होता है । शिव भक्तों ने भगवान भोलेनाथ को दूध , दही , घी , शहद , शक्कर , गंगाजल , फल , फूल , बेलपत्र , अबीर , गुलाल व चंदन चढ़ाकर अपने सुखी जीवन के लिए प्रार्थना की । इस मौके पर पुर्व सरपंच गिरधारी सिंह राजपुरोहित व आशापुरी माताजी संघर्ष समिति के अध्यक्ष हरीसिंह राठौड़ सहित कई भक्तों ने भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर देश में सुख शांति अमन चैन के लिए प्रार्थना किया।
कोई टिप्पणी नहीं