राजेंद्र नगर पाली में कोवीशिल्ड वैक्सीन की 607 लोगों को वैक्सीन लगी





एक आईना भारत
पाली सिटी,

राजेंद्र नगर पाली में कोवीशिल्ड वैक्सीन की 607 लोगों को वैक्सीन लगी


पाली सिटी,जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग, और नगर परिषद के मार्गदर्शन व सहयोग से "गणेश चौक" स्थित वीरसावरकर सामुदायिक भवन, राजेंद्र नगर पाली में कोवीशिल्ड वैक्सीन की 607 लोगों को वैक्सीन लगाई गई, जिनमें महिलाओं व पुरुषों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा कोरोना के प्रति सजगता का परिचय दिया ! वार्ड वासियों को लाभान्वित करने जिला प्रशासन का हार्दिक आभार अभिनंदन इस तरह का मार्गदर्शन  समय-समय पर मिलता रहे !  पुनः चिकित्सा विभाग व शिक्षा विभाग से पधारे कर्मचारियों का हार्दिक आभार इस कैंप को सफल बनाने हेतु स्थानीय पार्षद अशोक शर्मा, पूर्व पार्षद मुकेश गोस्वामी, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता सोनाराम जी चौधरी, डॉ दिलीप सिंह जी, अरविंद भारती, मांगीलाल जोशी, राकेश शर्मा, पंडित अल्केश, कुलदीप शर्मा, नरपत सोनी, विजय कुमावत, मनोहर सिंह चौहान आदि सभी महानुभाव का विशेष सहयोग रहा।
और नया पुराने