आकाशीय बिजली गिरने से घायल हुए लोगों को पीसीसी सदस्य राठौड़ ने दी आर्थिक सहायता
हरजी गांव में दो दिन पहले आकाशीय बिजली गिरने से सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसको लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य ऊमसिह राठौड़ ने बुधवार को हरजी गांव पहुंचकर आकाशीय बिजली गिरने से घायल हुए बावरी समाज के 7 लोगों की कुशलक्षेम जानी। मीडिया प्रभारी टीकमाराम भाटी ने बताया कि पीसीसी सदस्य उमसिह राठौड़ ने प्रत्येक घायल व्यक्तियों के परिजनों को 21-21 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की।
इनकी रही उपस्थिति-
इस दौरान पूर्व प्रधान भंवरलाल मेघवाल, जिला आयोजना समिति के सदस्य विरेन्द्र जोशी, पंचायत समिति सदस्य मुकेश मेघवाल, युवा कांग्रेस नेता गोपाल देवासी, युवा कार्यकर्ता अचलाराम बावरी व पूर्व उप सरपंच चमनाराम सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Tags
harji