शसक्त गहन दस्त पखवाडा 7 जुलाई से 6 अगस्त तक




पाली सिटी,

शसक्त गहन दस्त पखवाडा 7 जुलाई से 6 अगस्त तक

पाली सिटी शसक्त गहन दस्त पखवाडा 7 जुलाई से 6 अगस्त तक चल रहे अभियान के अन्तर्गत एएनएम व आशा सहयोगिनी का शहरी प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र नाडी मौहल्ला पर प्रशिक्षण दिया गया । चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डाँ मोहम्मद जावेद ने बताया कि 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो मे गर्मी व मानसुन के समय दस्त व डायरिया की जानकारी दी । पखवाडे के दौरान आशा सहयोगिनी घर घर जाकर दस्त व निर्जलीकरण के बारे मे जाकरुकता फैलाने  व 0 से  5 वर्ष तक के बच्चो को अपने आँगनवाडी क्षैत्र मे ओआरएस के पैकेट व जिंक टेबलेट वितरण करने के बारे मे जानकारी दी गई ।इस अवसर पर एएनएम जनक कुमारी , भावना बेन , पीएचएम, जितेन्द्र जोशी व समस्त आशा मौजुद रही ।।
और नया पुराने

Column Right

Facebook