शहीद बीरबल सिंह डालिया की 75 वी पुण्यतिथि शहीद दिवस पर रक्तदान किया



शहीद बीरबल सिंह डालिया की 75 वी पुण्यतिथि शहीद दिवस  पर रक्तदान किया 

जालौर  उम्मेदाबाद शहीद बीरबल सिंह डालिया की 75 वी पुण्यतिथि शहीद दिवस के उपलब्ध में अवसर पर जनरल हॉस्पिटल जालौर तत्वाधान में जिसने उम्मेदाबाद के समाजसेवी कुयाराम जीनगर ने रक्तदान कर किया उन्होंने अपने जीवन काल में कुल 51 बार रक्तदान कर इतिहास रचा है जो सभी लोगों के लिए प्रेरणा का काम करता है कोई कुयाराम जीनगर ने कई बार आपत स्थिति में रक्तदान कर लोगों की जान बचाई हैं और समाज सेवा के क्षेत्र में कई लेकिन कार्य किए हैं उन्होंने कई बार सम्मानित भी किया गया है
और नया पुराने

Column Right

Facebook