*विधायक राजपुरोहित मुख्य अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग से मिले।*




*विधायक राजपुरोहित मुख्य अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग से मिले।*
एक आईना भारत
आहोर 

आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित अपने विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्य अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग राजस्थान से मिलकर अवगत करवाया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र से गुजरने वाली बीओटी टोल सड़क व राज्य राजमार्ग रोहट से वाया आहोर से जालोर तक हैं जो वर्तमान में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त अवस्था में होने से लोगों को आवागमन में कई  समस्याओं का सामना करना पड़ता है इस टोल सड़क का नवीनीकरण का समय अगस्त 2020 था लेकिन अभी तक इस राज्य राजमार्ग का नवीनीकरण का कार्य भी शुरू नही हुआ और ऊपर से टोल टैक्स भी बड़ा दिया है इस विषय को लेकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन भी किया, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई,विधायक राजपुरोहित ने अनुरोध किया कि इस टोल सड़क नवीनीकरण करवाया जाए नही तो टोल टैक्स नाका ही हटवाया जावे, इसी प्रकार भूति नदी पुलिया, हरजी-पचानवा नदी पुलिया, आईपूरा पुलिया,कवराडा रामदेव पुलिया, ऊण पुलिया का निर्माण करवाने हेतु वित्तिय स्वीकृति जारी कर इन पुलियों का निर्माण करवाया जावे, जिससे लोगों को आवागमन में सहूलियत हो।
और नया पुराने