कोई टाइटल नहीं

प्रदीप कच्छवाह ने 75.8 प्रतिशत अक प्राप्त कर विधालय एवं सरगरा समाज का नाम रोशन किया।

एक आईना भारत / रानी के लाल प्रदीप कच्छवाह पुत्र सोहनलाल कच्छवाह ने 12 वी कक्षा 75.8% अंक हासिल कर परिवार एवं समाज का नाम रोशन किया है। प्रदीप कच्छवाह ने बताया कि पिता सोहनलाल सरगरा मजदुरी कर परिवार का गुजारा करते हैं। वहीं मुझे डाक्टर बनाने के लिए पिताजी दिन रात मेहनत मजदूरी कर मुझे पढा रहे। में भी मम्मी और पापा के सपने को साकार करने के लिए कठिन मेहनत कर रहा हूं।
प्रदीप कच्छवाह ने अपने गुरूजनो का आभार व्यक्त किया है।वही प्रदीप की माता मन्जुला पंवार ने बेटे का परीक्षा परिणाम सुनकर पुरे घर एवं मौहल्ले में खुशी का माहौल बना हुआ था। वही प्रदीप की छोटी बहन शिवानी कच्छवाह ने मौहल्ले में जलेबी बांटकर मुह मीठा करवाया।
और नया पुराने

Column Right

Facebook