जोधपुर शहर में टीवी कार्यक्रम का आनंद ले रहें बच्चें




एक आईना भारत

जोधपुर शहर में टीवी कार्यक्रम का आनंद ले रहें बच्चें 

जोधपुर रूमम टू रीड द्वारा बच्चों को घर पर सीखने को लेकर शुरुआत किये टीवी कार्यक्रम "चुन्नू मुन्नी कि भाषा बोली" को बच्चें देखने का आनंद ले रहें हैं! बच्चें इस प्रोग्राम से घर बैठे ही नई–नई गतिविधियाँ, प्यारी–प्यारी कहानियाँ,कविता और कुछ रोचक खेलों के बारे में सीख रहें हैं अभिभावक बच्चों द्वारा इस कार्यक्रम को देखते हुए फोटो और वीडियो विद्यालय के स्माइल ग्रुप में भेज़ रहें हैं! शिक्षक इस कार्यक्रम का प्रचार -प्रसार करने के लिए स्माइल ग्रुप में लगातार संदेश भेज़कर बच्चों को कार्यक्रम देखने के लिये  प्रेरित कर रहें हैं! इस टीवी कार्यक्रम से अधिक से अधिक बच्चें जुड़कर अपने पढ़ने लिखने कि गति बनाये रखें व सिखने कि ओर अग्रसर रहें! रूम टू रीड के शिवकांत और गणेश ने बताया कि यह टीवी कार्यक्रम चेनल नंबर 156 डेन मनोरंजन पर शाम 5.30 पर सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार व रविवार को प्रसारित किया जा रहा हैं! जिससे बच्चों का सीखना अनवरत बना रहें! जोधपुर जिले में इस कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के लिये सभी शिक्षक नियमित इस पर बच्चों से बातचीत कर रहें है! रूम टू रीड द्वारा यह प्रोग्राम 6 जिलों में प्रसारित करवाया जा रहा हैं जिससे अधिक से अधिक बच्चें इससे लाभान्वित हो पा रहें हैं
और नया पुराने