वृक्षारोपण के साथ गौ सेवा कर मनाया करणी सेना जिला उपाध्यक्ष देवासी का जन्म दिवस
मारवाड़ जंक्शन:-क्षेत्र के भेसाणा गांव के निवासी करणी सेना के जिला उपाध्यक्ष डूंगाराम देवासी का जन्मदिन गो सेवा व वृक्षारोपण कर मनाया गया ।इस मौके पर उपाध्यक्ष देवासी ने कहा कि व्यक्ति को अपने जीवन मे प्रत्येक खुशी के अवसर पर वृक्षारोपण करना चाहिए इसके साथ ही हमे गो सेवा के लिए सदैव आगे आना चाहिए ।कार्यक्रम में करणी सेना के जिलाध्यक्ष कानसिंह भाटी ने कहा कि जिस तरह आज देवासी ने अपने जन्म दिवस पर हरियालो राजस्थान व पर्यावरण प्रेम का अनूठा उदाहरण पेश किया है इसी तरह हर व्यक्ति अगर जन्म दिवस व वर्षघाट पर पौधारोपण करे तो निश्चित रूप से देश मे हरियाली छा जाएगी ।कार्यक्रम के बाद केक काटकर भी खुशी मनाई गई । इस मौके पर गोपुत्र सेना के तहसील अध्यक्ष भेराराम प्रजापत मुसालिया,सुरज सोनी, अजय सोनी,अनिल कुमार, महेन्द्र देपन आदि गौपुत्र उपस्थित रहे ।
Tags
marwarjunction