ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत,ईयरफोन लगाकर कर रहा था रेलवे लाइन पार



ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत,ईयरफोन लगाकर कर रहा था रेलवे लाइन पार


फुट ओवरब्रिज नही होने से पूर्वी भाग के लोग लाइन पार कर जाते है बाजार व स्कूल

डीएफसी लाइन के नीचे बना अंडरब्रिज भी बना शराबियों का अड्डा

मारवाड़ जंक्शन, रेलवे स्टेशन के निकट डीएफसी रेलवे ट्रेक पर रविवार को ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी,सूचना के अनुसार काजीपुरा की तरफ से युवक डीएफसी की लाइन पार कर बाजार की तरफ आ रहा था लाइन पार करते समय युवक के कान में ईयरफोन लगे हुए थे तभी अचानक वहां से निकल रहे इंजन ने युवक को चपेट में ले लिया हालांकि इंजन चालक ने हॉर्न भी बजाया लेकिन ईयरफोन लगे होने के कारण युवक ने आवाज नही सुनी व इंजन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी के भवानीसिंह,आरपीएफ के उपनिरिक्षक अनूप कुमार व सिटी पुलिस के हेडकानिस्टेबल राजूराम मौके पर पहुंचे व शव को मोर्चरी में रखवाया ।यहाँ मृतक के चेहरा हादसे में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया व मोबाइल भी टूट गया जिसके चलते उनकी पहचान नही हो पाई पुलिस ने बड़ी मशक्कत से पुलिस ने तहकीकात कर शिनाख्त के प्रयास किया तो मृतक की पहचान मारवाड़ जंक्शन के रामनगर निवासी हरीश(21) पुत्र भंवरलाल जाती मेघवाल के रूप में हुई ।पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपर्द किया ।

फुट ओवरब्रिज के नही होने से पैदल निकलते है लोग,हादसे का हो जाते है शिकार:-जानकारी के अनुसार यहाँ पूर्वी भाग से मुख्य बाजार की तरफ आने के लिए रेलवे द्वारा फुट ओवरब्रिज नही बनाया गया जिसके चलते अब लगातार हादसे हो रहे है इससे पूर्व पिछले वर्ष भी अपने बच्चो को स्कूल से लेने जाते वक्त एक युवक की भी यहाँ दर्दनाक मौत हो गई थी लेकिन अब तक यहाँ फुट ओवरब्रिज नही बनाया गया है । इस रेलवे ट्रेक व डीएफसी ट्रेक पर सरपट दौड़ती यह रेलगाड़ियां अब जान की दुश्मन बनती जा रही है ।



डीएफसी लाइन के नीचे बनाया गया अंडरब्रिज को कर रखा बन्द,शराबियों का बना अड्डा:-यहाँ से निकल रही डीएफसी लाइन के नीचे बनाये गए अंडरब्रिज को रेलवे द्वारा बन्द कर दिया गया है यहाँ इस रास्ते मे लोहे के पाइप लगाकर बन्द कर दिया गया जिसके चलते आवागमन नही हो सकता है इसके साथ ही इस अंडरब्रिज का उपयोग भी शराबी अपने अड्डे के रुप में करते है यहाँ बैठे शराबियों की महफ़िल के बीच से कोई महिला निकलने की हिम्मत नही कर पाती है ।



इन्होंने कहा:-
ओवरब्रिज की लगातार मांग की जा रही है लेकिन रेलवे द्वारा इस ओर ध्यान नही दिया जा रहे है पूर्वी भाग के लोगो का बाजार,स्कूल व सरकारी दफ्तरों में जाने के लिए एक किमी घूमकर आना पड़ता है जो दो लाइन का अंडरब्रिज बना हुआ है वो भी शराबियों का अड्डा बना हुआ है:-जया नगेन्द्रसिंह गुर्जर(सरपंच,मारवाड़ जंक्शन)


*श्री साँई दर्शन सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने रेलवे अधिकारियों को फुट ओवरब्रिज बनाने को लेकर कई बार ज्ञापन दिया लेकिन अभी तक कोई कार्य नही हुआ है जिसके कारण ऐसे हादसे हो रहे है हम इस मांग को पुनः उठाएंगे:-देवेन्द्र सिंह मीणा(अध्यक्ष,साँई दर्शन सेवा संस्थान)
और नया पुराने