आर.यू.आई.डी.पी. द्वारा विकसित नवीन पेयजल वितरण योजना के लिए पेयजल कनेक्शन शिविर का आयोजन



एक आईना भारत
पाली सिटी,

आर.यू.आई.डी.पी. द्वारा विकसित नवीन पेयजल वितरण योजना के लिए पेयजल कनेक्शन शिविर का आयोजन


पाली सिटी, आरयूआईडीपी द्वारा जन स्वा. अभि. विभाग एवं नगर परिषद पाली के संयुक्त तत्वाधान में जल कनेक्शन शिविर आगामी 26 जुलाई  से 30 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक एल एण्ड टी लेबर कैंप, मंडिया रोड, पाली में आयोजित किया जा रहा है।

पाली के शेखों की ढाणी, के के कोलोनी, किंग सिटी, नुरानी नगर, कबीर नगर, रामसा पीर नगर व धारू नगर क्षेत्र के बचे हुए सभी ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने अभी तक वैध जल कनेक्शन नहीं लिया है, वे उपभोक्ता शिविर में आकर अपने दस्तावेज जमा करा कर कनेक्शन की स्वीकृति प्राप्त कर लें।
कैम्प आयोजन में सहयोग संवेदक कम्पनी एल एण्ड टी द्वारा किया जायेगा।
और नया पुराने