अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज सूरत टीम द्वारा गुरू पूर्णिमा पर सूरत से ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा सेवा यात्रा निकाली

अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज सूरत टीम द्वारा गुरू पूर्णिमा पर सूरत से ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा सेवा यात्रा निकाली

एक आईना भारत /

खरोकडा / 24 जुलाई 2021 शनिवार गुरूपूर्णिमा के पावन अवसर पर अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज सूरत द्वारा समस्त राजपुरोहित समाज को एकता और संगठन के साथ सेवा के लिए प्रेरणा दायक मिशाल क़ायम करते हुए कुल 7 ज़िल्ले के 37 गाँवों के युवा मिला के कुल 64 से अधिक युवाओं की टीम सूरत सेवा यात्रा सूरत से ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा पूरे ज़ोर शोर से दाता के जयकारे के साथ रवाना हुई और सफ़र में दाता के भजन कीर्तन करते हुए आसोतरा पहुंचे और एक यूनिफार्म में तैयार होके ब्रह्मधाम और वैकुंठधाम  के दर्शन करके गुरुदेव से आदेश लेके भोजनशाला में सूबे से शाम तक लगातार अपने समाज को भोजन प्रसादी की पुरसकारी कर एकता और सेवा का संदेश दिया ।गुरुदेव तुलसा राम महाराज ने सभी सदस्य को खुश होके आशीर्वाद और प्रसाद प्रदान किया।  गुरुदेव ध्यानाराम महाराज ने सब को आशीर्वाद देते हुए कहा अपने समाज की  राजधानी ब्रह्मधाम से जुड़े रहेने और शिक्षित,संस्कारी और सेवानिष्ठ समाज स्थापित करने में सहयोग करते रहें।
इस टीम में युवाओं के साथ सूरत राजपुरोहित समाज के कुछ वरिष्ठ भी टीम का होसला बढ़ाने और मार्गदर्शन के लिए साथ रहे टीम ने उनका भी आभार व्यक्त किया ,पुरोहित थाली सूरत जिन्होंने सभी युवा टीम के लिए जाते वक्त रात्रि भोजन प्रसादी की व्यवस्था की और टीम को शुभाशिष दीं तथा उनका भी टीम द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
और नया पुराने