पात्र व्यक्ति को बीज देने की मांग - मदनसिंह जागरवाल

पात्र व्यक्ति को बीज देने की मांग - मदनसिंह जागरवाल

एक आईना भारत /

खरोकडा / भारतीय किसान यूनियन टिकैत अराजनैतिक संगठन के पाली जिला अध्यक्ष मदनसिंह जागरवाल ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पाली जिला कलेक्टर पत्र लिखकर इस वर्ष कृषि विभाग द्वारा जिले में बीज वितरण में की गई धांधली की निष्पक्ष जांच करवाने व पात्र व्यक्ति को बीज उपलब्ध करवाने की मांग की ।
जागरवाल ने पत्र में बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य सरकार एवं कृषि विभाग द्वारा जिले के गांवों में बी.पी.एल. लघु सीमान्त काश्तकार व गरीबी रेखा के नीचे जीने वाले लोगों को फसल बोने से पहले बीज उपलब्ध कराया जाता है। लेकिन इस बार कृषि विभाग के पर्यवेक्षकों द्वारा मनमर्जी से बीज वितरण किया गया है, जिससे पात्र व्यक्ति वंचित रहा है। पूरे जिले के कईं स्थानों से शिकायतें मिल रही है। गांव में जानकारी न देकर अपने-अपने लोगों को बीज वितरण किया गया है। जिला कलेक्टर से मांग है कि पूरे जिले में कृषि पर्यवेक्षकों द्वारा जिन पात्रों को बीज वितरण किया गया है, उसकी सूची की उच्च अधिकारी से जांच करवाऐ तथा वंचित पात्र बीपीएल लघु सीमान्त काश्तकार व गरीबी रेखा से नीचे जीने वाले लोगों को पुनः सूची बनाकर बीज वितरण करवाया जाए ।
और नया पुराने