सालरिया में सरपंच संघ की बैठक आयोजित, विभिन्न मांगों को लेकर आज सौंपेंगे ज्ञापन

सालरिया में सरपंच संघ की बैठक आयोजित, विभिन्न मांगों को लेकर आज सौंपेंगे ज्ञापन

कुम्पावत सरपंच संघ के अध्यक्ष नियुक्त 

एक आईना भारत /

 रानी पंचायत समिति क्षेत्र के सरपंचों की बैठक रविवार को सालरिया स्थित अंजनेश्वर महादेव मंदिर प्रगाण में आयोजित हुई। जिसमें सर्वसम्मति से सरपंच फतेहसिंह कुम्पावत को संघ अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री, मुख्यसचिव, प्रमुख शासन सचिव के नाम ज्ञापन देने का फैसला लिया गया। जिसमें निम्न
मांगे दर्शाई है बैठक में मासिक बैठक एक व वार्ड पंचों की बैठक वास्ते बढ़ोतरी, आबकारी विभाग से प्राप्त होने वाली राशि नियमानुसार खाते में जमा करने के लिए विभाग को दिशा निर्देश देने, ग्राम सभा आयोजित का कार्यक्रम ग्राम पंचायत को दिए जाएं जिससे बैठक उचित समय पर हो सके, निजी आय बढ़ाने हेतु आवश्यक निर्देश, एसएफसी व एफएफसी राशि समय पर उपलब्ध कराने, मनरेगा में सामग्री राशि का भुगतान समय पर करवाने के आदेश कराने, ई ग्राम पंचायत को ऑफलाइन ऑनलाइन कराने के आदेश, सरपंचों का मानदेय बढाने, ग्राम पंचायत के अधीन विभाग के अधिकारियों को प्रशानिक अधिकार व्यापक स्तर पर उपलब्ध करवाए, वित्तीय स्वीकृति सीमा को बढाने पांच लाख से दस लाख करने, निविदाएं ग्राम पंचायत स्तर पर आमंत्रित करने, ग्राम विकास अधिकारी की एसएसओ आईडी द्वारा एकल ओटीपी से भुगतान होना भी गबन का अंदेशा रहता है इसमें व्यापक सुधार कराने, खनिज विभाग से प्राप्त राजस्व की हिस्सा राशि व राजस्व विभाग में जमा आबादी भूमि संपरिवर्तन की राशि ग्राम पंचायत को प्राप्त होती है परंतु आज तक उक्त राशि संबधित खाते में हस्तांतरित नही की गई है,कार्रवाई कराने, ग्राम पंचायत को मरम्मत कार्य राशि पच्चास हजार से बढ़ाकर दो लाख कराने सहित कही मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सरपंच संघ के अध्यक्ष फतेहसिंह कुम्पावत के नेतृत्व में सोमवार को रानी विकास अधिकारी को देने का निर्णय लिया।



कमेटी का हुआ गठन

रविवार को सरपंच संघ की बैठक में कमेटी का गठन हुआ। जिसमें अध्यक्ष फतेहसिंह कुम्पावत, महासचिव दुर्गा रुपेश दाधीच खोड़, उपाध्यक्ष किशोरसिंह पिलोवनी, भंवरीदेवी केरली, कोषाध्यक्ष जुगराज जैन जवाली, मंत्री अर्जुनलाल आदिवाल, मंत्री भंवरलाल ईटन्दरा मेडतीयान, 
रकमो खीमाराम चौधरी,
सदस्य किरण श्रवणसिंह राव नादाना भाटान, बलवंतसिंह निंबाड़ा, कानाराम गजनीपुरा, अर्जुनलाल वणदार, सुराराम मांडल, श्रीपाल वैष्णव खिंवाड़ा, भंवरी देवी केरली, भंमरी देवासी बिजोवा, देवी किशनपुरा, नारायण लाल देवासी, सुराराम माली मांडल,घीसी मगाराम सीरवी कीरवा, अर्जुनलाल आदिवाल  भादरलाऊ, चौथी देवी ईटनदरा चारणान चुने गए।



आज देंगे सरपंच संघ ज्ञापन

संघ अध्यक्ष फतेहसिंह कुम्पावत के नेर्तत्व में सोमवार को सरपंच रानी विकास अधिकारी को विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव के नाम ज्ञापन देगे।
और नया पुराने