सिद्धार्थ के बॉलीवुड में बड़े पर्दे पर चयन होने पर सूरसागर विधायक सूर्यकान्ता व्यास ने दिया बधाई का आर्शिवाद ।




एक आईना भारत/बम्बोर


सिद्धार्थ के बॉलीवुड में बड़े पर्दे पर चयन होने पर  सूरसागर विधायक सूर्यकान्ता व्यास ने दिया बधाई का आर्शिवाद ।

जोधपुर आज सूरसागर श्रैत्र के सोढो की ढ़ाणी निवासी बॉलीवुड बाल अभिनेता सिद्धार्थ सिह सोलंकी को सूरसागर विधायक सूर्यकान्ता व्यास ( जीजी ) ने रविवार को अपने आवास पर स्वामी विवेकानंद  की 116 वी  पुण्यतिथि के अवसर पर अपने  सूरसागर क्षेत्र  के नन्हे बालक सिद्धार्थ सिह सोलंकी के बॉलीवुड में बड़े पर्दे पर डायरेक्टर व प्रोड्यूसर प्रमोद सिह की शिवा पॉवर प्रोडेक्सन के बैनर तले बनने वाली  हिन्दी फिल्म  '' रहीम  ( द वॉन लूजर  ) '' मे सलेक्शन होने पर सूरसागर विधायक सूर्यकान्ता व्यास  ( जीजी  ) ने खुशी जाहिर करते हुऐ सिद्धार्थ को माला पहनाकर चाकलेट देकर मुह मिठा  करवा कर बधाई  देते हुऐ लम्बी उम्र के साथ सफलता का आर्शिवाद दिया एव बॉलीवुड में सूरसागर का नाम रोशन करने का आर्शिवाद दिया इस अवसर पर विधायक व्यास ने सिद्धार्थ को भविष्य में आगे बढ़ते हुऐ स्वामी  विवेकानंद  की तरह  अपना नाम  उज्जवल  करने का आर्शिवाद दिया  इस मौके  पर अनैक गणमान्य लोग उपस्थित थे सभी ने इस नन्हे बालक सिद्धार्थ के बॉलीवुड में बड़े पर्दे पर चयन होने पर खुशी मनाते हुऐ सफलता का आर्शिवाद दिया ।
और नया पुराने