गुरू पूर्णिमा के अवसर भेड़ ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण किया



एक आईना भारत



जोधपुर ग्रामीण  ओसियां क्षेत्र में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के ध्येयनिष्ठ मिशन में ग्राम पंचायत भेड़ के विद्यालय परिसर में  पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ स्थानीय प्रयावरण प्रहरियों को साथ संभाल का जिम्मा सौंपा गया पौधारोपण का कार्यक्रम किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष जोधपुर  प्रतापसिंह भाटी  के मुख्य आतिथ्य में रखा गया जिसमें गौरवमई उपस्थिति जिला संयोजक पर्यावरण संरक्षण फलोदी जुगतसिंह करणोत, भेड़ सरपंच भंवरलाल जयपाल ,ग्राम सेवक प्रकाश, व्याख्याता पेम्पाराम, मेल नर्स श्रवण कुमार, ज्ञानसिंह भाटी, पुखाराम, चननाराम, बाबूराम, लालदास, बंशीलाल, किशनाराम आदि मौजूद रहे हैं भेड़ सरपंच भंवरलाल जयपाल ने बताया कि ग्राम पंचायत भेड़ के मुख्यालय स्थित विद्यालय परिसर में पच्चास पौधे लगाकर सार है सम्भाल के लिए जाली तारबंदी कर जिम्मेदारी सौंपी गई है।
और नया पुराने