राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर रहेंगे एक दिवसीय जालौर दौरे पर





  राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर रहेंगे एक दिवसीय जालौर दौरे पर

   जालोर  राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर रविवार 25 जुलाई को एकदिवसीय जालौर जिले के दौरे पर रहेंगे जिस दौरान भाजपा विधायक जोगेश्वर गर्ग के निर्देशन में जिले में कही स्थानों पर माथुर का स्वागत अभिनन्दन किया जाएगा। राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर रविवार को सुबह 8:00 बजे फालना से रवाना होकर पथमेड़ा गौशाला में चारा गोदाम भवन का लोकार्पण करने जाएंगे।उस दौरान जालौर शहर मैं आगमन के दौरान भाजपा नगर मंडल जालौर द्वारा भाजपा जिला कार्यालय पर प्रातः 9 बजे जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग नगर अध्यक्ष अधिवक्ता सुरेश सोलंकी नगर परिषद सभापति गोविंद टाक के नेतृत्व में स्वागत अभिनंदन किया जाएगा।जिसमें नगर में निवासरत पदाधिकारी जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।स्वागत कार्यक्रम के पश्चात ओम प्रकाश माथुर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष स्व.भभूतराम सोलंकी के निवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। ओम प्रकाश माथुर वहां से सीधे पथमेड़ा के लिए रवाना होंगे।
और नया पुराने