पुलिस थाना भीनमाल द्वारा 01 वाहन चोर को किया गिरफ्तार
जालौर श्यामसिंह जिला पुलिस अधीक्षक , जालोर के निर्देशानुसार जिले में चोरी / नकबजनी की वारदातों की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं शंकरलाल वृताधिकारी वृत भीनमाल के सुपरविजन में दुलीचंद थानाधिकारी भीनमाल के नेतृत्व में गठित टीम भगवतसिंह उनि मय जाब्ता द्वारा थाना हाजा पर दर्ज मुकदमा संख्या 338/21 में मुलजिम प्रवीण कुमार की तलाश शुरू की गई दौरान तलाश ज्ञात हुआ की मुलजिम को गुजरात पुलिस द्वारा चोरी की कार सहित अन्य प्रकरण में गिरफ्तार किया हुआ है , जिस पर मुलजिम प्रवीण कुमार पुत्र भंवरलाल उर्फ भंवरा जाति राजपुरोहित उम्र 19 वर्ष निवासी दासपा पुलिस थाना भीनमाल को पालनपुर ( गुजरात ) से जरिये प्रोडेक्शन वारण्ट पर प्राप्त कर पालनपुर ( गुजरात ) से गिरफ्तार कर चोरी की गई कार स्वीफ्ट डिजायर नंबर आरजे 19 सीसी 1818 को बरामद की गई । मुलजिम से पुछताछ व अग्रीम अनुसंधान जारी है ।
Tags
jalore