राज्य सरकार द्वारा कलाकारों का पंजीयन शरू"




राज्य सरकार द्वारा कलाकारों का पंजीयन शरू"

 जालौर जिले में राज्य सरकार द्वारा कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए  योजना चलाई जा रही है जिसकों लेकर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया की  जिले में कलाकारों का डेटाबेस तैयार करने के समंध में कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शन हेतु अवसर उपलब्ध करवाने एवं कलाकारों को प्रत्यक्ष रूप से जोड़ने के लिए जवाहर कला केन्द्र जयपुर द्वारा ऑनलाईन आवेदन प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। इस हेतु जिले में नॉडल अधिकारी उपखण्ड कार्यालय जालोर एवं वेदाग्रणी कला एवं सांस्कृतिक संस्थान व V1 रेडियो 90.8 FM के कार्यालय परिसर में रखे गए बॉक्स में आप अपने आवेदन सीधे डाल सकते हैं।  आवेदन की अधिक जानकारी व उसे भरने हेतु सहायक नॉडल अधिकारी अनिल शर्मा रंगकर्मी एवं V 1 रेडियो के स्टेशन इंचार्ज मधु शर्मा से व्यक्तिगत अथवा अग्रांकित पत्ते पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं । कार्यालय दिवस में फ़ोन नम्बर - 9166908908 एवं 9414152502 पर कॉल अथवा वाट्सप कर सकते हैं। पत्ता - ( व्यक्तिगत सम्पर्क के लिए ) - वेदाग्रणी संस्थान, नगर परिषद टाउन हॉल जालोर के सामने एवं रेडियो V1 के FM स्टेशन विजयी पैराडाइज परिसर 132 KV GSS के पास आहोर रोड जालोर पर जानकारी अथवा सहयोग लिया जा सकता हैं।
ई मेल ID - v1radiojalore@gmail.com व artistdatabasejalore@gmail. com पर आवेदन फॉर्म भरकर मेल भी कर सकते हैं। अवगत रहे कला विद्या जिससे आपका समंध हैं-  प्रर्दशनकारीकला , साहित्यकला, लोककला,हस्तशिल्प, गायक, वादक,नृत्य, संयोजन,नाटक, केश सज्जा(मेकअप), कठपुतली,मंच संचालन, हास्य कलाकार, निर्देशन निर्माता,कहानीकार, स्टूडियो स्वामी,कैमरा मैन, रिकॉडिंग स्टूडियो, VJ अथवा RJ, स्क्रैच चित्रकारी, ब्लॉक प्रिंटिंग, लकड़ी के कलाकार, गोदना, आंगी, मूर्ति शिल्प,रंगोली, मांडणा,लेखक,अनुवादक, संपादक, प्रकाशक,कवि, शायर, ब्लॉगर, कशीदाकारी, पेशेवर पाककला विज्ञ, संस्थान्यास NGO, स्टूडियो, ऑडिओ विजिअल, एवं अन्य बहुत से कलाकारों को सरकार की मंशा के अनुरूप पंजीयन कर अवसर प्रदान किया जा रहा हैं । जिला कलेक्टर ने रेडियो के माध्यम से भी उपरोक्त संदेश जारी किया हैं, जिसे आप " V1radiojalore " पर देख सकते हैं। उपरोक्त आवेदन को आप पन्द्रह अगस्त से पूर्व ही जमा करावे।
और नया पुराने