बिजली विभाग ने पुराने पोल हटाकर नया पोल लगा



बिजली विभाग ने पुराने पोल हटाकर नया पोल लगा 

  जालौर शहर में बिजली के पोल दे रहा था हादसा का नोटा जालौर शहर के वार्ड संख्या 18 , 23 सूरजपोल के बाहर गोविंदगढ़ गली एक मकान के सामने करंट आने वाले बिजली के लोहे के पोल लगा होने के कारण , वहां पर बिजली के तार  झुका होने के कारण और बिजली का खंभा झूका होने के कारण कभी भी हो सकता था हादसा , जिसको लेकर वार्ड वासियों ने बारिश के समय रात को इसकी सूचना वार्ड पार्षद दिनेश बारोट को दि गई, जिसकों लेकर कुछ दिनों पहले वहां के सभी वार्ड वासियों और पार्षद दिनेश बारोट के नेतृत्व में बिजली विभाग को ज्ञापन सौंपा कर अवगत कराया गया था ।  वार्ड पार्षद दिनेश बारोट ने बताया कि , हमारे वार्ड नंबर 18 - 23  जिसकों लेकर बिजली विभाग के जेईएन ने मौके पर पहुंचकर वहां से खंभे लोहे के झूका होने के कारण उस हटाकर नया सीमेंट का पोल खंभों को लगाया गया है । इस मौके पर बिजली विभाग के कर्मचारी एवं Jen साहब , भाजपा नगर मंत्री गीता बारोट , अनिता वैष्णव ,  नरपत सरगरा , उकाराम  सरगरा ,  कुयाराम सरगरा एवं वार्ड वासी उपस्थित थें ।  इस मौके पर गीता बारोट ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को धन्यवाद दिया गया ।
और नया पुराने