पटवारी भवन के सामने पौधों किया पौधरोपण




पटवारी भवन के सामने पौधों किया पौधरोपण

जालौर शहर के सुरजपोल के बाहर पटवारी भवन के सामने पौधारोपण किया गया ।  जालोर ए पटवार भवन के सामने 20 साल पुराना बबुल का वृक्ष गत दिनों हुई तेज बारिश और तुफानी हवा से टुट जाने से पंडित गंगाधर दवे के सहयोग से भू अभिलेख निरीक्षक अयुब अली, अधिवक्ता योगेश दवे चैनमैन उकाराम सरगरा ने नया नीम का पौधा लगाया। पटवारी लहराराम सुन्देशा ने बताया कि भू अभिलेख निरीक्षक जालोर तेजारामजी बालोत के निर्देश पर नया पौधा लगाया गया है। पंडित गंगाधर दवे ने टीगार्ड लगाकर पौधा की सुरक्षा ध्यान रखने, एवं नित्य पानी आदि की जिम्मेवारी ली है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook