भारत सरकार द्वारा रिसर्च एंड डेवलपमेंट योजना के तहत एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया
जालौर कार्यालय विकास आयुक्त ( हस्तशिल्प ) , वस्त्र मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा रिसर्च एंड डेवलपमेंट योजना के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होटल रघुरतन जालौर में किया गया । कार्यशाला में सभी 40 हस्तशिल्पयों को कार्यालय विकास आयुक्त ( हस्तशिल्प ) जोधपुर के सहायक निदेशक किरण वी.एन. ने विभागीय योजनाओं के बारे में अवगत कराया । अधिवक्ता रियाज खान ने जीवन में शिक्षा के महत्व के साथ शिक्षित होने पर बल दिया , मुख्य अतिथि पार्षद गीता मीणा ने सभी आर्टिजन को विभाग से जुड़कर योजनाओं से लाभान्वित होने हेतु प्रेरित किया , मास्टर क्राफ्ट पर्सन शेषमल ने चर्म शिल्प के प्रशिक्षण और कला के महत्व को समझाया कार्यालय विकास आयुक्त ( हस्तशिल्प ) जोधपुर के कालीन प्रशिक्षण अधिकारी श्री सज्जन पाल चौधरी ने हस्तशिल्प कारीगरों को स्किल डेवलपमेंट करने , नई डिजाइन तैयार करने तथा मार्केटिंग के लिए मिलने वाले सपोर्ट के बारे में जानकारी दी । हस्तशिल्प प्रवर्धन अधिकारी श्री ईश्वरचंद ने कार्यशाला में उपस्थित सभी अतिथियों तथा कार्यशाला के संयोजक मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होने हेतु हस्तशिल्पिओ को प्रेरित किया ।
Tags
jalore