भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष मेघवाल का स्वागत् किया
जालौर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष पद पर मिश्रीमल मेघवाल को बनाये जाने पर अनुसूचित जाति मोर्चा नगर जालोर द्वारा स्वागत कार्यक्रम भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित हुआ , तथा नवनिर्वाचित अध्यक्ष महोदय को माल्यापर्ण व साफा पहनाकर स्वागत किया गया । मुख्य अतिथी जालोर विधायक जोगेश्वरजी गर्ग ने बताया कि अनुसूचित जाति मोर्चा को प्रभावी रूप से कार्य कर भारतीय जनता पार्टी को मजबुत बनाना है । इस अवसर पर महेन्द्र मुणोत , अंबालाल व्यास , सुरेश सोलंकी , गजेन्द्रसिंह सिसोदिया , ओबाराम देवासी , मंजु जैन , रमेश बारूपाल , इन्द्र गर्ग , अरविन्द गर्ग , अशोक गुर्जर , मांगीलाल , जितेन्द्र गर्ग , बगदाराम , गोविन्द गर्ग , खेताराम अनिता बारूपाल , दिनेश महावर , निर्मला , पिन्टु जीनगर , दिनेश बारोट , मंगलाराम , दिलिप सोलंकी , सकाराम समेत भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Tags
jalore