एडुअल अज़ा की नमाज आज मोमिन भाइयों ने अपने अपने घरों में अदा की




एडुअल अज़ा की नमाज आज मोमिन भाइयों ने अपने अपने घरों में अदा की

 जालौर  त्याग, बलिदान ओर भाईचारे के मुक़द्दस पर्व एडुअल अज़ा पर  कोरोना महामारी के मद्देनजर भारत सरकार की गाइडलाइंस का अनुसरण करते हुए जालोर शहर व आस पास के गांवों में सभी मोमिन भाइयों ने अपने अपने घरों  में नमाज़ अदा की। नूर मोहम्मद ने बताया कि कोरोना महामारी से जालोर अब बहुत जल्दी मुक्त होकर प्रथम श्रेणी में आकर खड़ा होने वाला हैं।प्रशासन की मुस्तेदी ओर मेडिकल टीम की लगन और निष्ठा से आज जालोर कोरेना से लगभग मुक्त हैं। नमाज़ के बाद देश मे अमन चैन , भाईचारे की दुआएं मांगी। आज के दिन प्यार और मोहब्बत का पैगाम देते हुए एक दूसरे को गले लगाकर शोहार्द की मिशाल पेश की । मास्क, सोसियल डिस्टेंसिंग, साबुन से हाथ धोना  सरकारी फरमान को अंगीकार कर लोगो को इसकी पालना करने की नशीहत दी।
और नया पुराने