एक आईना भारत/बम्बोर
खाराबेरा पुरोहितान में तालाब की स्वच्छता के लिए युवाओं ने खर्च किए दो लाख
जल स्वालंबन के लिए खाराबेरा पुरोहितान के युवाओं ने अनूठी पहल की है जिसमें गांव के युवाओं द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर गांव के युवाओं तथा भामाशाहो से तालाब स्वच्छता हेतु धन संग्रह अभियान चलाया जिसमें लगभग ₹200000 की राशि एकत्रित हुई जिसको लेकर युवाओं ने श्रमदान करते हुए तालाब में मौजूद बबूल की झाड़ियों निकलवाया तथा उनकी जगह पर नीम शीशम बरगद पीपल के पेड़ लगाए स्थानीय युवा बलवंत सिंह ने बताया कि गांव के बुजुर्गों के मार्गदर्शन में तलाब स्वच्छता का अभियान प्रारंभ किया जिसमें संपूर्ण गांव का भरपूर सहयोग रहा तलाब के भीतर मौजूद सभी प्रकार की गंदगी को साफ करने के साथ ही तालाब बेसमेंट एरिया से निकले हुए 15 ट्रॉली बबूल के पेड़ों को तालाब के समीप श्मशान घाट मे दाह संस्कार हेतु दान स्वरूप भेंट किया गया
Tags
bambore