विहिप कार्यालय में किया वृक्षारोपण।
पाली।
जिला मीडिया प्रमुख मनीष सेन ने बताया कि डॉक्टर दिवस के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पाली विभाग कार्यालय में वृक्षारोपण किया गया इस दौरान तुलसी, गिलोय, सदाबहार सभी पौधे लगाए गए। कार्यालय परिसर में पौधे लगे रहने से कार्यलय का वातावरण में स्वच्छ पर्यावरण रहता है व सुद्ध हवा मिलती है
इस मौके पर अतिथि के रूप में राकेश भाटी पूर्व सभापति,बलवंत पटेल समाजसेवी,डॉ सत्यनारायण सोनी ,किशोर सोमनानी,डॉ धनसिंह राव,डॉ शिवकुमार शर्मा, प्रांत संयोजक किशन प्रजापत विभाग मंत्री भीमराज चौधरी ,विभाग संयोजक प्रवीण उपाध्याय, अनिल चौहान, जिला संयोजक नीरज सोनी, जिला सुरक्षा प्रमुख शक्ति दान सिंह सोढा, सह संयोजक कमलेश जावा, जिला मंत्री प्रवीण सीरवी, विजय राज सोनी, रामसुख पायक, बाबूलाल कुमावत, नगर सह संयोजक राकेश कुमावत, किशोर सेन,प्रमोद गॉड, तुलसी दास वैष्णव ,ओम गुर्जर ,भावेश राठौड़, मौजूद रहे।
Tags
pali