*समाजसेवी पंवार ने बचाई हिरण की जान*





एक आईना भारत/बम्बोर

*समाजसेवी पंवार ने बचाई हिरण की जान*

कैरू पंचायत  समिति के सालोड़ी गांव में वन्य जीव प्रेमियों ने हिरण की जान बचाई, 
समाजसेवी ओम पंवार ने बताया कि सुबह के समय विचरण कर रहे हिरण के ऊपर कुतो के झूंड ने आक्रमण कर दिया। खबर मिलते ही मौके पर पहुंच कर हिरण की तुरंत देखभाल करते  पहले प्रथामिक उपचार किया बाद में वन विभाग टीम को सूचना दी, तुरन्त ही वन विभाग की टीम पहुंच कर हिरण को रेसकिउ के लिए भेजा गया। इस दौरान जगदीश सियाग फरसाराम खावा कमलेश पंवार मौजूद थे
और नया पुराने

Column Right

Facebook