छोटा परिवार सुखी परिवार पर विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर में आमजन व नरेगा श्रमिको को दी जानकारी
एक आईना भारत। उम्मेदपुर
उम्मेदपुर कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत सेदरिया बालोतान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से रविवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर विधिक साक्षरता व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के विधिक सेवा पीएलवी रमेश कुमार बेदाना ने बताया कि सचिव व अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश विरेन्द्र कुमार मीणा के आदेशानुसार ग्राम पंचायत सेदरिया बालोतान में आम जन व नरेगा श्रमिकों को बताया कि आज के दिन विश्व जनसंख्या दिवस हर वर्ष 11जुलाई को मनाया जाता है भारत में आज बढ़ती जनसंख्या का मुख्य कारण है कि आज भी लोगों में अशिक्षा व अंधविश्वास भरा हुआ है भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जहां अभी भी कुछ लोगों की यह धारणा है कि जीतने लोग कमाने वाले होंगे उतनी ही अधिक आमदनी होगी परन्तु वे लोग यह भुल जाते हैं कि जितने लोग कमाएंगे उतने ही खायेंगे भी अगर किसी माता-पिता की ज्यादा संतानें होगी तो यह संभव नहीं कि वे आज के समय में सभी को बेहतरीन शिक्षा और अन्य सुविधाएं दे पाये परन्तु इसी के विपरित किसी की एक या दो संतानें हैं तो उन पर माता-पिता का पुरा ध्यान अपने बच्चों पर केन्द्रित रहता तथा वे बेहतरीन परवरिश दे पाते हैं वहीं जनसंख्या दिवस पर स्वास्थ्य विभाग व राजस्थान सरकार की नारा 'छोटा परिवार सुखी परिवार, हम दो हमारे दो' की भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी और जनसंख्या वृद्धि दर को रोकने की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जिसमें कन्या भ्रुणहत्या को रोकने के लिए भी सरकार द्वारा संचालित बेटियों को बचाने के पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत मुखबिर योजना में प्रोत्साहन राशि भी अब ढाई लाख से बढ़ाकर तीन लाख रुपए ईनाम राशि घोषित किया गया है व बाल विवाह एक सामाजिक अपराध को रोकने में आम जन बताया कि कम उम्र में की गई शादी भी जनसंख्या वृद्धि का मुख्य कारण है इसे भी रोकने अहम भूमिका निभाने के लिए कहा गया । वहीं चिरंजीवी योजना, पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2011, मृत्यु भोज निवारण अधिनियम, समाज कल्याण विभाग से मिलने वाली सहायता योजना, पेंशन योजना, श्रमिक डायरी योजना से मिलने वाली सहायता राशि का लाभ उठाने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान सरपंच जगतसिह बालोत, कनिष्ठ लिपिक बालाराम पुनड, समाजसेवी मनोहर सिंह बालोत, मेट सोनाराम , रमेश कुमार , सहित नरेगा श्रमिक व आम जन उपस्थित रहे।
Tags
ummedpur