समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित करे - नामदेव




समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित करे - नामदेव 

एक आईना भारत 

आहोर 

 नामदेव युवा परिषद जालोर द्वारा चांदराई में संत शिरोमणि नामदेव जी की 751 वीं जयंती पर सभा आयोजित की गई जिसमें जिला कार्यकारणी पूजा अर्चना की साथ ही साथ जिलाध्यक्ष खीमराज नामदेव और चांदराई ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र परिहार ने सभा को संबोधित किया।

जिलाध्यक्ष ने समान शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित किया जाए जिसमें युवा परिषद "अपना समाज शिक्षित समाज" की मुहिम के तहत जिला स्तर पर विस्तृत कार्यक्रम आयोजित करेगा।
साथ ही साथ, आज के आयोजन में समाज के बच्चों को घर घर जाकर पाठ्य सामग्री बांटी इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष धनराज नामा, सुरेश चौहान, मदन परिहार, जिला महामंत्री सुरेश परमार, भरत चौहान, भेरूपाल चौहान, महेंद्र परमार, बाबूलाल गेहलोत,दिलीप परिहार, जितेंद्र परिहार, प्रेमदीप परिहार, किरण परिहार, अक्षय परिहार आदि परिषद सदस्य मौजूद रहे।
और नया पुराने