कांग्रेस पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बढ़ती मंहगाई के खिलाफ पेट्रोल पम्प पर किया धरना-प्रदर्शन




कांग्रेस पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बढ़ती मंहगाई के खिलाफ पेट्रोल पम्प पर किया धरना-प्रदर्शन
एक आईना भारत। उम्मेदपुर

 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को बढ़ती मंहगाई को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ पेट्रोल पंप पर धरना प्रदर्शन किया राजस्थान प्रदेश आदिवासी कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शंकरलाल मीणा के निर्देशानुसार जालौर जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन आहोर उपखंड क्षेत्र के  हरियाली गांव के पास पेट्रोल पंप पर कांग्रेस नेता पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल,   आदिवासी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वचनाराम मीणा, उपप्रधान अमृत प्रजापत के नेतृत्व में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट करते हुए  केंद्र की  सरकार के खिलाफ पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस व अन्य खाने-पीने की वस्तुओं पर दिनों दिन महंगाई हो रही जिसका विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेस नेता  सवाराम पटेल ने केंद्र सरकार को आडे हाथ लेते हुए बताया  की   महंगाई बढ़ती जा रही है केंद्र की मोदी सरकार महंगाई को रोकने में विफल हो रही है। मंहगाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की ।इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य तारादेवी मीणा, पंचायत समिति सदस्य मांगीलाल चौधरी, पूर्व जिला परिषद सदस्य सोनाराम, पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष बस्तीमल चौहान, कांग्रेस नेता चन्दनमल रावल, कांग्रेस युवा नेता नगाराम बाराड़ा बेदाना,बाबुलाल पावटा, विक्रमसिंह रसियावास,फतु देवी मीणा, पंकी मीणा, सवाराम मीणा मालपुरा, कुयाराम मीणा, सोहन मीणा, लालाराम मीणा,सोगाराम मीणा, नागाराम मीणा, शैषाराम मीणा, ताराराम मीणा सहित कई लोग मौजूद थे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook