डॉ़ किरोड़ी लाल मीणा ने भेजा पार्षद गीता मीणा को पीली लुगडी




डॉ़ किरोड़ी लाल मीणा ने भेजा पार्षद गीता मीणा को पीली लुगडी

 जालौर शहर में चामुण्डा गार्डन में 28 मार्च 2021 को मीणा स्नेह मिलन समारोहों का कार्यक्रम आयोजित किया गया था । उस वक्त कार्यक्रम में नगर परिषद् पार्षद गीता मीणा को डाक्टर किरोड़ी लाल मीणा द्वारा सम्मानित किया गया था और उसमें डाक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था कि गीता मीणा को पीली लुगडी ( एक ओडी जाने वाली ओढ़नी को पीली लुगडी कहते हैं ) देने का वादा किया था जो आज वादा पूरा किया गया है । डाक्टर किरोड़ी लाल मीणा की तरफ से नगर परिषद् पार्षद गीता मीणा को पीली लुगडी भेजीं गई और उसका पार्षद गीता मीणा का  सम्मानित किया गया है । इस मौके पर मनोज टारगेट मीणा , ऋषिकेश मीणा , बाबू लाल मीणा , रोहित मीणा , हिम्मताराम मीणा , पार्षद गीता मीणा आदि मौजूद थे ।
और नया पुराने