रियायती दर पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए ''दीदी की थाली'' केंटीन का उद्घाटन




एक आईना भारत
पाली सिटी,


रियायती दर पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए ''दीदी की थाली'' केंटीन का उद्घाटन

 पाली सिटी,राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के तत्वावधान में जिला कलक्ट्रेट परिसर में आने वाले आगंतुकों को रियायती दर पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए ''दीदी की थाली'' केंटीन का उद्घाटन गुरूवार को जिला कलक्टर अंश दीप ने किया। 
जिला कलक्टर ने दीदी की थाली केंटिन का अवलोकन कर सामग्री बनाने एवं वितरण की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने राजीविका से संबंध स्वयं सहायता समुह की महिलाओं से बातचीत कर केंटिन व्यवस्था के संचालन व स्टाॅफ के संबंध में पूछताछ की। 
जिला परियोजना प्रबंधक डाॅ. मूमल गहलोत ने बताया कि सरकारी कामकाज के लिए बड़ी संख्या में जिलेवासी रोजाना जिला कलक्ट्रेट पहुंचते हैं। ऐसे लोगों को रियायती दर पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए कलक्ट्रेट परिसर में ''दीदी की थाली'' केंटीन बनाई गई है। जहां रियायती दरों पर आगंतुकों को दोपहर का भोजन तथा चाय-नाश्ता उपलब्ध कराया जाएगा। गुरूवार अपराहं 2ः30 बजे जिला कलक्टर अंशदीप ने ''दीदी की थाली'' केंटीन का उद्घाटन किया। राजीविका जिला प्रबंधक सौरभ नश्कर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में राजीविका से जुड़ी हुई महिलाओं को रोजगार सुलभ कराने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट में जिला कलक्टर की प्रेरणा से इस केंटीन का संचालन किया जा रहा है। केंटीन प्रातः 09ः30 बजे से सायं 6 बजे तक संचालित होगी। इस केंटीन में भोजन के साथ चाय, नाश्तें की भी व्यवस्था है। यहां पोहा, समोसा, आलु व पनीर पराठा, दिल्ली चाट, ब्रेड व पनीर पकोडा, डोसा, इडली, पावभाजी समेत विभिन्न व्यंजन तथा जुस व सेख आमजन के लिए उपलब्ध रहेंगे। 
इस मौके पर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्वेता चौहान, नगर परिषद के आयुक्त बृजेश राॅय, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी वेद प्रकाश आशिया, आजीविका के जिला प्रबंधक सौरभ नश्कर भी मौजूद रहे।
और नया पुराने