प्रधानमंत्री फसल बीमा जागरूकता वाहन को गुरूवार सवेरे जिला कलक्टर परिसर से हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना




एक आईना भारत
पाली सिटी,


प्रधानमंत्री फसल बीमा जागरूकता वाहन को गुरूवार सवेरे जिला कलक्टर परिसर से हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना

पाली सिटी, खरीफ 2021 के तहत प्रधानमंत्री फसल बीमा जागरूकता वाहन को गुरूवार सवेरे जिला कलक्टर परिसर से हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया गया। जिला कलक्टर अंश दीप ने सादे समारोह में जागरूकता वाहन को ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को बीच जागरूकता जगाने के लिए रवाना किया। 
भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार द्वारा क्रियान्वित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2021 लागू की गई। इस योजना के प्रति ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को जागरूक करने के मकसद से बीमा एजेन्सियों द्वारा जागरूकता रथ तैयार किए गए। ये जागरूकता रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में घुमकर आमजन को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभों के बारे में जानकारी देंगे। जिला कलक्टर अंश दीप ने जागरूकता वाहनों को रवाना करते समय कम्पनी के प्रतिनिधियों से ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को आम बोलचाल की भाषा में योजना के फायदें समझाने को कहा। उन्होंने कहा कि फसली सीजन में अनिश्चिताओं का दौर चलता रहता है। ऐसे में किसानों को इस योजना से जोड़कर उन्हें फसलों की सुरक्षा व संरक्षण के प्रति लाभान्वित किया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने उपखण्ड अधिकारी देशलदान, कृषि विस्तार उप निदेशक जितेन्द्रसिंह शक्तावत मौजूद रहे तथा बीमा कम्पनियों के प्रतिनिधियों से योजना के बारे में किसानों को मिलने वाले फायदों की जानकारी ली।
और नया पुराने