एक आईना भारत
पाली सिटी,
डाक्टर डे के दिवस पर बागड़ चिकित्सालय मे सभी चिकित्सक व नरसिग स्टाप का किया भव्य स्वागत
जुलाई।पाली सिटी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला पाली के महामंत्री मनोहर जाम के नेतृत्व में डाक्टर डे के दिवस पर बागड़ चिकित्सालय मे सभी चिकित्सक व नरसिग स्टाप का किया भव्य स्वागत यह जानकारी देते हुए मोर्चा के जिला प्रवक्ता रामलाल चौहान ने बताया कि आज पाली बागड़ चिकित्सालय में डाक्टर डे के दिवस पर बागड़ चिकित्सालय में डाक्टर व नरसिग स्टाप का जो कोराना महामारी मे कोराना योद्धा के रुप में जो कार्य किया इसलिए उनका आज डाक्टर डे दिवस पर सभी का आज सम्मान किया गया इस सम्मान समारोह पाषाण से जाति मोर्चा के कार्यकर्ता ने सभी का समान के इस कार्यक्रम में डाक्टर ललित सोनी, हिरालाल बालोटिया मोहम्मद रिजवान अश्वनी कुमार मौर्या प्रवीण गर्ग ललित शर्मा प्रभुदयाल नरपतसिंह राजपुरोहित मांगीलाल जी मेंशन जालमसिंह जी चंपावत डी के जैन धनसिह सहित कई डाक्टर का किया भव्य स्वागत इस सम्मान समारोह जम्मू एवं कश्मीर के महामहिम उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।दी
ईश्वर से प्रार्थना है आप सदैव स्वस्थ एवं दीर्घायु रहें। आपके नेतृत्व में जम्मू कश्मीर राज्य विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। जिला महामंत्री जिला प्रवक्ता रामलाल चौहान महाराणा प्रताप मंडल के पूर्ण मंत्री मुकेश हल्दानिया सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags
pali