बाकरारोड पर अधेड़ का शव मिलने से सनसनी, पुलिस ने की शिनाख्त






बाकरारोड पर अधेड़ का शव मिलने से सनसनी, पुलिस ने की शिनाख्त


मोदरान।निकटवर्ती बाकरा रोड रेलवे स्टेशन पर  रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर बागरा पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव की शिनाख्त की।

जानकारी के अनुसार बाकरारोड में गुरुवार करीब 12 बजे रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला।  ग्रामीणों ने इसकी सूचना बागरा थाने में दी । तत्पश्चात  सूचना मिलने पर बागरा थानाधिकारी तेजू सिंह, कांस्टेबल मीठालाल, जयंतीलाल व भजनलाल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौका स्थल का जायजा लिया तथा वीडियोग्राफी की।

पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नून निवासी हरीसिंह पुत्र मोहब्बतसिंह राजपूत के रूप में हुई है। पुलिस ने संभावना जताई की शव दो दिन पुराना है। वहीं अत्यधिक शराब पीने के बाद पानी नहीं मिलने से मौत की संभावना है। 
मृतक के परिजनों ने दो दिन पहले ही हरीसिंह के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दी थी। पुलिस ने शव को सांथू मोर्चरी में रखवाया है। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।
और नया पुराने