एक आईना भारत
पाली सिटी,जिले भर में संचालित अवैध आरा मशीनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
पाली सिटी,शिव सेना हिंदुस्तान जिला प्रमुख राजू देवासी ने राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम जी बिश्नोई को ईमेल के माध्यम से पत्र भेजकर पाली जिले में नियम विरुद्ध तथा अवैध रूप से संचालित हो रही आरा मशीनों को बंद कराने की मांग की भेजे गए पत्र में बताया गया की हरित क्रांति अभियान के तहत हाई कोर्ट एवं राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2002 के बाद किसी भी आरा मशीन का लाइसेंस जारी करने पर रोक लगाई गई हैं साथ ही साथ आरा मशीनों के खत्म हो चुके लाइसेंस पर भी रोक है पर दो फिर भी पाली में कई अवैध आरा मशीनों वन विभाग उदासीनता के कारण संचालित हो रही है लाइसेंस शुदा आरा मशीनों को भी कई प्रकार के नियमों से गुजरना पड़ता है परंतु पाली शहर सहित जिलेभर में संचालित हो रही आरा मशीनों पर वन विभाग की मिलीभगत के कारण कोई नियम लागू नहीं होते हैं क्योंकि वन विभाग उक्त आरा मशीनों का कभी सर्वे करना उचित नहीं समझता है इसी कारण आरा मशीनों में प्रतिबंधित लकड़ी रोहिडा खेजड़ी एवं पीपल तक को काटा जा रहा है प्रत्येक आरा मशीन में हजारों टन लकड़ी पड़ी हुई है जिनका विभाग ने आज दिन तक सत्यापन नहीं किया पाली शहर में मात्र 8 या 10 आरा मशीनों के पास ही लाइसेंस है परंतु पाली शहर में अवैध रूप से लगभग 20 आरा मशीनें संचालित हो रही हैं और जिले भर में तो अवैध आरा मशीनों की बाहर आ चुकी है भेजे गए पत्र में चेतावनी दी गई की शीघ्र ही उक्त आरा मशीनों पर वन विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं की गई तो मजबूरन शिव सेना हिंदुस्तान आंदोलन करेगी।
Tags
pali