पत्रकारों के विरुद्ध झूठे मुकदमे दर्ज कर मानसिक प्रताड़ना को लेकर रानी पत्रकार संघ ने रानी एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
पत्रकारो पर झूठे मुकदमे करना निंदनीय :पत्रकार अशोक राजपुरोहित
एक आईना भारत /
उदयपुर में वरिष्ठ पत्रकारों के साथ पुलिस अधिकारी द्वारा अभद्र व्यवहार व झूठे मुकदमे दर्ज करवाने के विरोध में आई एफ डब्ल्यूजे उपखण्ड रानी द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सोमवार को रानी उपखण्ड अधिकारी गोमती शर्मा को उपखण्ड अध्यक्ष बाशीरुद्दीन के नेतृत्व में सौंपा गया। ज्ञापन में उदयपुर के पुलिस उप अधीक्षक जितेंद्र आंचलिया द्वारा उदयपुर में वरिष्ठ महिला पत्रकार गीता सुनील पिल्लई एवं पत्रकार भूपेंद्रसिंह चूडावत के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर उन्हें धमकियां दी गई एवं पत्रकारों के विरुद्ध झूठे मुकदमे दर्ज कर मानसिक प्रताड़ना दी गई।पत्रकारों के विरुद्ध किये गए झूठे मुकदमों को वापिस लेकर न्याय दिलाने एवं पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग की गई। इस अवसर पर आई एफ डब्ल्यू जे रानी उपखण्ड अध्यक्ष बाशीरुद्दीन,
संरक्षक हिम्मत मालवीय, डॉ.राजकमल पारीक, उपाध्यक्ष प्रेम बुनकर, सचिव हिमांषु पलोड, प्रवक्ता बाबुलाल भाटी रानी कलां, पत्रकार अरविंद गोयल खौड ,ओपाराम मेघवाल खोड , मगराज चौहान चांचौड़ी ,भीमाराम पारंगी बिजोवा उपस्थित रहे।
Tags
Udaipur