ढारिया विद्यालय में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
सुमित्रा राजपुरोहित ने वृक्ष है हमारा जीवन का दिया संदेश
ढारिया मे ग्रामीणों को वितरित किए 700 वृक्ष
एक आईना भारत /
खरोकडा / ढारिया स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण मे सोमवार को प्रधानाचार्य योगेशसिंह राठौड़ की अगुवाई मे विद्यालय परिसर में 101 पौधें लगाकर ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्ष पोषण की शपथ दिलवाई।इस दौरान ढारिया गांव में मात्रृशक्ति तथा ग्रामीणों को 700 पौधे वितरित किये। ग्रामीणों एवं मातृशक्ति ने पूरे गांव को हरा-भरा करने का संकल्प लिया। इस दौरान विद्यालय परिसर में पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने एवं शुद्ध वायु के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों व मात्रृशक्ति एवं विद्यालय स्टॉफ ने मिलकर वृक्षारोपण किया। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा राजपुरोहित ने वृक्ष है हमारा जीवन ऐसा संदेश देकर गांव को हरा भरा बनाने को कहा ।ढारिया सरपंच रकमो खीमाराम चौधरी ने पेड़ पौधों की रक्षा करने की बात कही।
यह भी रहे मौजूद
इस मौके पर प्रधानाचार्य योगेशसिंह राठौड़, सरपंच रकमो चौधरी,पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा राजपुरोहित, उपसरपंच जन्मजयसिंह खारडा,वार्ड पंच नरेन्द्रसिंह, वार्ड पंच दिलीप मैंसन ढारिया,पोखरराम, रेखा ढारिया इको कल्ब प्रभारी रामप्रसाद मीणा,व्याख्याता आशीष, वरिष्ठ अध्यापक विनोद मीणा, संदीप कुमार समेत विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
Tags
khrokda