केंद्र सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन किया
एक आईना भारत
आहोर
राजस्थान प्रदेश आदिवासी कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शंकरलाल मीणा के निर्देशानुसार जालौर जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन आहोर हरियाली के पास पेट्रोल पंप पर पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल, उपप्रधान अम्रत प्रजापत, वसनाराम मीणा आदिवासी कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में केंद्र की मोदी सरकार के विरोध प्रकट करते हुए उन्होंने कहा की केंद्र की निकम्मी सरकार ने पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस व अन्य खाने-पीने की वस्तुओं पर दिनों दिन महंगाई हो रही।
कांग्रेस नेता र पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल ने केंद्र सरकार को आडे हाथ लेते हुए कहा की विनोद इन महंगाई बढ़ती जा रही है केंद्र मोदी सरकार महंगाई को रोकने में विफल रही इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य तारादेवी मीणा, पंचायत समिति सदस्य मांगीलाल चौधरी, कांग्रेस नेता विक्रम सिंह रसियावास,नगाराम बाराडा बेदाना, चन्दनमल रावल, पूर्व जिला परिषद सदस्य सोनाराम, पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष बस्तीमल चौहन,फतु देवी मीणा, पंकी मीणा, सवाराम मीणा, कुयाराम मीणा, सोहन मीणा, लालाराम मीणा,सोगाराम मीणा, नागाराम मीणा, शैषाराम मीणा, ताराराम मीणा आदि मौजूद है।
Tags
ahore