*विश्व जनसंख्या दिवस पर दुनिया भर में बढ़ती जनसंख्या के प्रति लोगों को किया जागररूक*




एक आईना भारत/बम्बोर

*विश्व जनसंख्या दिवस पर दुनिया भर में बढ़ती जनसंख्या के प्रति लोगों को किया  जागररूक*


भारतीय फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल जाटी भांडू ,जोलियाली ,सुरानी ,तुलेश्वर, दासानिया ,राजगढ़ में आज वर्चुअल माध्यम से विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया प्रधानाध्यापक हरिश चंद्र ने बताया कि छात्र छात्राओं ने अपने घर से ही विभिन्न प्रकार के स्लोगन तथा ड्रॉईंग, तथा बढ़ती जनसंख्या से होने वाले खतरे वह दुष्परिणाम को साझा किया । इसी अवसर पर मोबाइल टीचर राकेश रोशन के निर्देशन में जनसंख्या दिवस के उपलक्ष में एक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया व दुनिया भर में बढ़ती जनसंख्या के प्रति लोगों को जागररूक किया।
11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र की आम सभा ने 1989 से 11 जुलाई को हर वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस मनाने की शुरुआत की थी। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को बढ़ती जनसंख्या के प्रति सचेत करने का है। अगर जनसंंख्या लगातार इसी तरह बढ़ते रही तो दुनिया में बहुत बड़ा संकट आ सकता है।
इसी अवसर पर विद्यालय के समस्त प्रधानाध्यापक, अध्यापकगण, मोबाइल टीचर का विशेष सहयोग रहा।
और नया पुराने