खौड गांव में मेघवाल समाज ने मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव आयोजित

खौड गांव में मेघवाल समाज ने मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव आयोजित




खौड मे भक्ति संध्या में गुरु महिमा का किया गुणगान 

एक आईना भारत /

खरोकडा / खौड गांव मे मेघवाल समाज के द्वारा गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर गुरुजनों को यादकर एवं भजन संध्या के माध्यम से गुरु भक्तों ने गुरु महिमा का गुणगाण किया। भक्ति संध्या मे गायक कलाकार बाबूलाल एंदला ने गुरुवाणी के द्वारा गुरुदेव के महिमा को किया।इस अवसर पर भगत ओपाराम दास ने बताया गुरुदेव भवसागर के तारणहार है एवं गुरु देव ही परमात्मा है । इस अवसर पर खौड चौकी प्रभारी चौथाराम नागोरा, पूर्व सरपंच रुपेश दाधीच, समाजसेवी रविंद्रसिंह मेड़तिया, कांस्टेबल रमेश कुमार का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। 


यह भी रहे मौजूद

इस मौके पर नाराराम,भलाराम, भंवरलाल ,नेनाराम, पोमाराम, मगनाराम ,नारायणलाल ,मांगीलाल ,मगाराम, अमृतलाल, एंकर हरीश मीणा खोड ,रमेश चौधरी, महेंद्र कुमार गहलोत आदि मौजूद रहे।
और नया पुराने