राजपुरोहित समाज की बैठक सोजत समाज भवन हुई संपन्न

राजपुरोहित समाज की बैठक सोजत  समाज भवन हुई संपन्न

एक आईना भारत /

खरोकडा / राजपुरोहित खेतेश्वर संस्थान सोजत में समाज बंधुओं की बैठक का आयोजन गोवर्धन सिंह की अध्यक्षता में रविवार को हुआ जिसमें गणमान्य बंधुओं द्वारा यह निर्णय लिया गया कि समाज की नई कार्यकारिणी का गठन हेतु चर्चा हुई जिसमें सदस्यता सहयोग राशि 11000 रुपये 3 वर्ष तक के लिए रखी गया और ये सदस्य ही कार्यकारिणी गठन करेंगे इस अवसर पर भगवान सिंह,कान सिंह, सहदेव सिंह, खेत सिंह एडवोकेट,जय सिंह,पुख सिंह,सुमेर सिंह,कवि कर्मवीर सिंह,कुलदीप सिंह,राजेन्द्र सिंह,बद्री सिंह,महेंद्र सिंह,मोती सिंह,शिक्षक कान सिंह,लक्ष्मण सिंह, गंगा सिंह,छोटूसिंह,आदि समाज बंधु उपस्थित रहे
और नया पुराने

Column Right

Facebook